![इंडियन आइडल: दमन से शूट रैपअप करके मुंबई लौटी इंडियन आइडल की टीम, लॉकडाउन खत्म होने पर शुरू होगी शूटिंग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/aditya-sixteen_nine.jpg)
इंडियन आइडल: दमन से शूट रैपअप करके मुंबई लौटी इंडियन आइडल की टीम, लॉकडाउन खत्म होने पर शुरू होगी शूटिंग
AajTak
आदित्य नारायण ने कहा, ' हम चार दिनों में आठ एपिसोड शूट करते थे, इसलिए उनके पास पूरे महीने का कंटेंट है. मुझे लगता है कि लोगों की एक टीम को एक साथ एक स्थान पर रखना और शूटिंग पूरी करना और वापस आना सुरक्षित है. जो कि हमने किया.'
इंडियन आइडल 12 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. जब से शो शुरू हुआ है तब से चर्चा में बना हुआ है. शो बहुत लोगों का फेवरेट हैं. हालांकि, कई बार शो विवादों में भी आ गया है. हाल ही में जब मुंबई में कोरोना वायरस को देखते हुए शूटिंग पर रोक लगी तो टीम दमन शिफ्ट हो गई थी. अब इंडियन आइडल की टीम मुंबई वापस आ गई है और अब जब मुंबई में शूटिंग शुरू हो जाएगी, तभी शूट शुरू करेगी. क्या बोले आदित्य नारायण?More Related News