इंटीमेट सीन्स देने पर खूब रोई थीं आयशा टाकिया, डायरेक्टर से की लड़ाई, आज कहां हैं एक्ट्रेस?
AajTak
शादी के बाद आयशा ने फिल्मी दुनिया को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था. वह परिवार का बिजनेस आगे बढ़ाना चाहती थीं. क्योंकि इनके पति रेस्टोरेंट बिजनेस में थे. तो आयशा ने इसे अपना समझकर इसपर पूरी तरह फोकस किया. फिर बेटा हुआ, मिकेल आजमी. आयशा ने अपना पूरा ध्यान बच्चे पर लगाया.
23 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई. बेटा हुआ तो उसकी देखभाल करने के लिए मैंने बड़े पर्दे से ब्रेक ले लिया. मुझे फिल्में करनी तो थीं, पर बेटे पर उस समय ध्यान देना जरूरी था. आज वो 9 साल का हो गया है. उसका नाम हमने मिकेल रखा है. पर जब मिकेल 3 साल का हुआ था, तभी मैंने बड़े पर्दे पर वापसी करने का फैसला ले लिया था. एक दिन मैं सुबह में अपने फोन में कुछ कॉन्टैक्ट्स देख रही थी. एक के बाद एक उन डायरेक्टर्स को फोन लगा रही थी, जिनके साथ या तो मैंने काम किया, या फिर मुझे उन्होंने किसी फिल्म के लिए अप्रोच किया. हर जगह से मुझे नाकामयाबी हासिल हुई. पर मैंने हार नहीं मानी. मैं थोड़े- बहुत दिनों के गैप से उनसे लगातार अपडेट लेती रही. फिर एक दिन अचानक से मेरे पास लवली सिंह (डायरेक्टर) का फोन आया. उन्होंने मेरे से कहा कि मैं एक फिल्म बना रही हूं, जिसका टाइटल मैंने 'बोरिवली का ब्रूस ली' रखा है. यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड फिल्म होगी. क्या तुम करना चाहोगी?
क्योंकि लवली और मैं बचपन के दोस्त और फैमिली फ्रेंड्स रहे, मैंने उससे कहा तुम घर आ जाओ. मुझे कहानी पूरी बताओ, इसके बाद तुम्हें मैं हां या ना में जवाब दे पाऊंगी. वह घर आई. हमने पहले तो खूब बातें की, इसके बाद फिल्म की कहानी सुनी. सुनते ही मैंने इसके लिए हामी भर दी. मुझे कहानी इतनी पसंद आई कि मैं बेसब्र हो रही थी कि कब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और यह पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी. मेरे दिमाग में वही फिल्मी सेट, आसपास दौड़ता- भागता क्रू, कास्ट के साथ बैठकर लंच- डिनर करना, मस्ती-मजाक, सबकुछ एक पल में याद आ रहा था. लवली तो उस दिन अपने घर लौट गई थी, पर मैं शूटिंग करने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गई थी.
फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. एक साल बीत गया. पर जब पोस्ट प्रोडक्शन में फिल्म आई तो वह पूरी ही नहीं हो पाई. आजतक यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है. न गाने आए, न कहानी का पता चला. मेरा दिल टूट गया.
यह पूरी कहानी बताने वाली कोई और नहीं, बल्कि आयशा टाकिया हैं. शादी के बाद आयशा ने फिल्मी दुनिया को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था. वह परिवार का बिजनेस आगे बढ़ाना चाहती थीं. क्योंकि इनके पति रेस्टोरेंट बिजनेस में थे. तो आयशा ने इसे अपना समझकर इसपर पूरी तरह फोकस किया. फिर बेटा हुआ, मिकेल आजमी. आयशा ने अपना पूरा ध्यान अपने बच्चे पर लगाया. बता दें कि आयशा ने कई साल बॉयफ्रेंड फरहान आजमी को डेट करने के बाद उनके साथ शादी करने का फैसला लिया था. शादी के बाद आयशा ने अपना धर्म भी बदल लिया था. आज के समय में आयशा, अपने पति और बेटे के साथ मुंबई में ही रहती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही फैमिली फोटोज शेयर कर फैन्स को ट्रीट देती नजर आती हैं.
कैसा बीता बचपन, कौन सी थी पहली फिल्म? आयशा टाकिया का जन्म मुंबई में 10 अप्रैल 1986 में हुआ था. इनके पिता निशित टाकिया, गुजराती हिंदू थे और मां फरीदा टाकिया, मुस्लिम. आयशा दो बहनें थीं. वह खुद और नताशा, छोटी बहन थीं. हाई स्कूल की पढ़ाई आयशा ने मुंबई में ही रहकर की.
आयशा जब छोटी बच्ची थीं तभी से उन्होंने खुद के लिए तय कर लिया था कि वह एक्टिंग में जाएंगी. पहली बार जब कैमरा फेस किया तो आयशा की उम्र चार साल थी. हां, आपने सही पढ़ा, चार साल की उम्र में आयशा ने अपना पहला ऑडिशन दिया था. यह किसी ऐड के लिए था. वो बात अलग है कि इनका सिलेक्शन नहीं हुआ था. पर आयशा ने कभी हार नहीं मानी. 13 साल की उम्र में आयशा की पहचान 'आई एम अ कॉम्प्लैन गर्ल' के तौर पर हुई. इनके साथ स्क्रीन पर शाहिद कपूर नजर आए थे. 90 के दशक में यह बहुत पॉपुलर ऐड रहा.