
इंटरव्यू में 300 बार रिजेक्ट हुआ तो किया ऐसा काम, शोहरत तो मिली लेकिन फिर भी नहीं मिली नौकरी
Zee News
ग्रेजुएट क्रिश को जब नौकरी नहीं मिली तो फिर जो किया गया, उसे जानकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे. दरअसल Job को लेकर उसकी दीवानगी ये थी कि एक हफ्ते में 300 बार नौकरी से रिजेक्ट होने पर उसने अपना बायोडाटा पूरे शहर की होर्डिग्स में लगवा दिया.
नई दिल्ली: बेरोजगारी (Unemployment) की समस्या भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. शायद ही कोई देश ऐसा हो जहां के लोग इस समस्या से जूझ न रहे हों. बेरोजगार लोग नौकरी (Job) पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. दफ्तरों के चक्कर काटने हो या सोर्स और सिफारिश लगाने से लेकर ऑनलाइन आवेदन करना हो, हर समय उनके दिमाग में सिर्फ नौकरी और नौकरी पाने की जद्दोजहद चलती रहती है. इस बीच उत्तरी आयरलैंड के एक युवा ने नौकरी पाने के लिए जो तरीका आजमाया उसके चर्चे अब पूरे देश में हो रहे हैं. दरअसल ग्रेजुएशन करने के बावजूद जब 24 साल के क्रिश को नौकरी नहीं मिली तो उसने जो किया, उसे जानकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे. नौकरी को लेकर उसकी दीवानगी ये थी कि क्रिश को एक हफ्ते में करीब 300 बार नौकरी से रिजेक्ट किया गया तो उसने नौकरी हासिल करने के लिए पूरे शहर में होर्डिंग लगवा दिए. हालांकि इसके लिए उसे पैसों का इंतजाम करना पड़ा. लिए उसने करीब 40 हजार रुपये खर्च किए.