
इंटरव्यू में गन प्वाइंट पर था एंकर, AK-47 लिये खड़े थे 7-7 आतंकवादी; देखिये वीडियो
Zee News
अमेरिका (US) को ये लगता रहा कि उसने लादेन को मारकर बदला पूरा कर लिया. वहीं तालिबान (Taliban) ने अपनी सलामती के लिए उससे समझौता किया लेकिन तालिबान के मुताबिक ये उसकी गलतफहमी है. क्योंकि इन तस्वीरों से तो यही दिख रहा है कि तालिबान ना बदला है ना बदलेगा.
काबुल: तालिबान (Taliban) खुद को बदलने का लाख दिखावा करे लेकिन सच आखिरकार कैमरे में रिकॉर्ड हो ही जाता है. इसी सिलसिले में तालिबान के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल काबुल (Kabul) के एक टीवी शो में तालिबान की टेरर एंट्री हुई जिसके बाद गन प्वाइंट पर हुआ एक इंटरव्यू अब पूरी दुनिया में वायरल हो गया है. The 's style of giving interviews to media; Guns at the head of the anchor. अफगानिस्तान में एक न्यूज़ चैनल के अंदर का मंजर जिसने भी देखा दंग रह गया. दरअसल इस स्टूडियो में एक तरफ एंकर था तो दूसरी तरफ तालिबानी कमांडर कारी समीउल्लाह मौजूद था. हैरानी इस बात पर थी कि एंकर के ठीक पीछे कुछ आतंकवादी खड़े थे जो एके-47 जैसी घातक बंदूकों से लैस थे. ये आतंकी एंकर की कही हुई हर बात को कान लगाकर बड़े ध्यान से सुन रहे हैं. आप भी देखिये उस वायरल वीडियो की एक झलक