आलिया-प्रियंका-कटरीना के रोड ट्रिप का हिस्सा बनेंगे शाहरुख खान, 'जी ले जरा' में करेंगे ये रोल!
AajTak
हीरोज के रोड ट्रिप वाली फिल्मों की ही तरह, बॉलीवुड की तीन बड़ी हीरोइन्स भी 'जी ले जरा' में रोड ट्रिप वाली कहानी में नजर आएंगी. आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर एक धमाकेदार अपडेट आया है.
आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ की फिल्म 'जी ले जरा' अनाउंसमेंट के बाद ही खूब चर्चा में आ गई थी. 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के बाद से ही फैन्स को जोया अख्तर की अगली फिल्म का इंतजार था. 2021 में ये अनाउंस किया गया कि जोया अब इंडस्ट्री की तीन बड़ी एक्ट्रेसेज आलिया, प्रियंका और कटरीना को लेकर एक रोड ट्रिप वाली फिल्म बनाने जा रही हैं.
जोया ने रीमा कागती के साथ मिलकर 'जी ले जरा' की स्क्रिप्ट लिखी है और इसे प्रोड्यूस कर रही हैं, मगर इस बार डायरेक्टर फरहान अख्तर हैं. अनाउंसमेंट के बाद से अबतक फिल्म काफी लेट चल रही है. तीनों लीड एक्ट्रेसेज की डेट मैच न होने के कारण 'जी ले जरा' का शूट, प्लान के मुताबिक पिछले साल नहीं शुरू हो सका था. अब फाइनली इसपर काम शुरू हो चुका है. इसी बीच अब 'जी ले जरा' से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जो फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा देगी.
'जी ले जरा' में शाहरुख की एंट्री! फरहान की फिल्म की कास्टिंग अपने आप में बहुत एक्साइटिंग है. आलिया, प्रियंका और कटरीना को स्क्रीन पर एक साथ देखना ही फैन्स के लिए बहुत मजेदार अनुभव होगा. अब 'जी ले जरा' की कास्ट से जुड़ी एक और धमाकेदार खबर आ रही है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 'जी ले जरा' में नजर आएंगे. उनके किरदार के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं. मगर कहा जा रहा है कि ये एक खास कैमियो होगा.
'जी ले जरा' की तीनों ही एक्ट्रेसेज शाहरुख के साथ पहले फिल्में कर चुकी हैं और 'पठान' स्टार के साथ उनकी बॉन्डिंग भी अच्छी है. जहां आलिया ने शाहरुख के साथ 'डियर जिंदगी' में काम किया था. वहीं कटरीना, 'जब तक है जान' और 'जीरो' में शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. प्रियंका इन दोनों एक्ट्रेसेज से पहले ही 'डॉन' फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्मों में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
फिल्म पर शुरू हुआ काम काफी टलने के बाद 'जी ले जरा' वापस ट्रैक पर लौट आई है और इसपर काम शुरू हो चुका है. इस फिल्म से लगभग एक दशक बाद फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे फरहान अख्तर ने कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर, अपनी नई फिल्म शुरू होने का हिंट दिया था.
फरहान ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो राजस्थान के रेगिस्तान में नजर आ रहे थे. उनकी पोस्ट में लगे हैशटैग से पता चला कि वो 'जी ले जरा' के लिए लोकेशंस फाइनल करने निकले हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में फरहान ने लिखा था, 'गोल्ड की तलाश में.' रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि 'जी ले जरा' का शूट इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है. और अगर फिल्म में शाहरुख कैमियो करते दिखते हैं, तो इसका थिएटर्स में भीड़ जुटाना तो तय है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.