![आलिया का बिजी शेड्यूल बना परेशानी, जानें क्यों दो रिसेप्शन पार्टी देंगे रणबीर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/capture_2-sixteen_nine.png)
आलिया का बिजी शेड्यूल बना परेशानी, जानें क्यों दो रिसेप्शन पार्टी देंगे रणबीर
AajTak
आलिया-रणबीर की ग्रैंड वेडिंग से पहले उनके फ्रेंड्स बैचलर पार्टी प्लान कर रहे हैं. एक तरफ जहां आलिया की बेस्ट फ्रेंड्स अनुष्का और आकांक्षा रंजन उनके लिये बैचलरेट पार्टी रखने की सोच रही हैं. वहीं रणबीर अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी बैचलर पार्टी करने वाले थे.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही दो से एक होने वाले हैं. जोरों-शोरों से कपल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. पर जिंदगी का नया सफर शुरू करने से पहले रणबीर-आलिया अपने सारे प्रोजेक्ट पूरा कर लेना चाहते हैं. बिजी शेड्यूल की वजह से आलिया-रणबीर की बैचलरेट और बैचलर पार्टी भी अभी होल्ड पर है. वहीं कपल के रिसेप्शन को लेकर भी नई अपडेट सामने आ चुकी है.
क्यों खास है कपल का वेडिंग रिसेप्शन सुनने में ये आया है कि आलिया और रणबीर, दो वेडिंग रिसेप्शन रख रहे हैं. 15 अप्रैल को शादी के बाद रणबीर और आलिया एक नहीं, बल्कि दो ग्रैंड पार्टीज रखेंगे. दोनों रिसेप्शन कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस में होंगे. पहला रिसेप्शन 16 अप्रैल को और दूसरा 17 अप्रैल को होगा. आलिया-रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन के लिये बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को न्योता भी भेज दिया गया है. इसके अलावा गेस्ट के लिये रूम भी बुक हो चुके हैं. कपल के रिसेप्शन में इंडियन, मुगल और फॉरेन फूड सर्व किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी ताज होटल को दी गई है.
बैचलर पार्टी में हो सकते हैं बदलाव आलिया-रणबीर की ग्रैंड वेडिंग से पहले उनके फ्रेंड्स बैचलर पार्टी प्लान कर रहे हैं. एक तरफ जहां आलिया की बेस्ट फ्रेंड्स अनुष्का और आकांक्षा रंजन उनके लिये बैचलरेट पार्टी रखने की सोच रही हैं. वहीं रणबीर अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी बैचलर पार्टी करने वाले थे. पर अब शायद कपल की पार्टी उस तरह से ना हो जैसे कि प्लानिंग की गई थी.
Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding: शादी की तैयारियां छोड़कर शूट में बिजी नीतू कपूर, मीडिया को देखकर बोलीं- सवाल मत पूछना
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर 12 अप्रैल तक लव रंजन की अपकमिंग फिल्म के शूट में बिजी रहेंगे. लव रंजन चाहते हैं कि रणबीर शादी में बिजी होने से पहले श्रद्धा कपूर संग फिल्म के गाने की शूटिंग पूरी कर लें. वहीं आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शूट में बिजी हैं. यानी आलिया प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने से एक दिन पहले तक शूट करती रहेंगीं.
Lock Upp: डायेक्टर संग रिश्ता, फिर हुईं प्रेग्नेंट, मंदाना करीमी का राज सुनकर रो पड़ीं कंगना