आर्यन खान की चैट में Weed-हैश का जिक्र, दोस्तों से गांजे को लेकर होती थी बात- NCB की चार्जशीट में हवाला
AajTak
आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है.एनसीबी की चार्जशीट में उन चैट्स का हवाला दिया गया है जहां पर आर्यन ड्रग्स की बात कर रहे हैं.
आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में बड़ी राहत मिल गई है. एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में शाहरुख खान के बेटे को क्लीन चिट दे दी है. कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. अब चार्जशीट से ये स्पष्ट हो रहा कि आर्यन ड्रग्स का सेवन नहीं करते थे, लेकिन वो अपने दोस्तों से ड्रग्स को लेकर बात जरूर करते थे.
एनसीबी की चार्जशीट में उन चैट्स का हवाला दिया गया है जहां पर आर्यन ड्रग्स की बात कर रहे हैं. कुछ बातें तो उनकी गिरफ्तारी से तीन से चार महीने पहले भी हुई थीं. एनसीबी की माने तो आर्यन ने ड्रग्स को लेकर करीब 30 लोगों से चैट की है. कई ऐसे वाट्स ऐप ग्रुप भी सामने आए हैं जहां पर ड्रग्स को लेकर चर्चा हुई.
आर्यन खान के ही एक दोस्त ने पूछताछ में एनसीबी को बताया था कि वो आर्यन को बचपन से जानता है. उसके मुताबिक आर्यन हैश और वीड का सेवन करता था जब वो अमेरिका में था. वहां पर कई बार उसने वो खरीदा था क्योंकि वो लीगल था. आर्यन के दोस्त की माने तो भारत आकर भी शाहरुख का बेटा कभी-कभी वीड का सेवन करता था. लेकिन जैसे ही उसका दोस्त आता, वो उसे फेंक देता.
चार्जशीट में तारीख के साथ कुछ चैट्स का जिक्र किया गया है. 9 मार्च, 2020 को किसी लड़की से बात करते हुए आर्यन ने ड्रग्स को लेकर विस्तार से बताया है. वो चैट कुछ इस प्रकार है-
लड़की- क्या सिर्फ वीड
आर्यन- नहीं आप इसे पूरी तरह नहीं पी सकते हैं