![आमिर के साथ 'गुलाम' के बाद क्यों नहीं किया काम? विक्रम भट्ट ने बताई वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202408/66b48df3d4885-vikram-bhatt--aamir-khan-082050343-16x9.jpg)
आमिर के साथ 'गुलाम' के बाद क्यों नहीं किया काम? विक्रम भट्ट ने बताई वजह
AajTak
डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बताया कि कैसे उनसे 'गुलाम' छीन ली गई थी, लेकिन फिर आखिरकार उन्हें ही ये फिल्म डायरेक्ट करने को मिली. बीच में महेश भट्ट आमिर खान की फिल्म डायरेक्ट करने वाले थे. विक्रम ने ये भी बताया कि उन्होंने 'गुलाम' के बाद फिर आमिर के साथ काम क्यों नहीं किया.
आज लोगों के लिए इस फैक्ट पर यकीन कर पाना लगभग मुश्किल सा ही होगा कि हॉरर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले विक्रम भट्ट ने एक समय आमिर खान के साथ 'गुलाम' जैसी फिल्म बनाई है. गैंगस्टर ड्रामा टाइप की इस फिल्म ने विक्रम को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलाया.
अब विक्रम ने बताया है कि वो 'गुलाम' को डायरेक्ट करने के पीछे बहुत ट्विस्टेड कहानी है. पहले उनसे ये फिल्म छीन लीगी थी और महेश भट्ट इसे खुद डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन फिर चीजें बदलीं और आखिरकार इस स्क्रिप्ट को पर्दे पर लाने का जिम्मा उन्हीं को मिला. विक्रम ने ये भी बताया कि उन्होंने 'गुलाम' के बाद आमिर के साथ काम क्यों नहीं किया.
विक्रम से छीन ली गई थी 'गुलाम' न्यूज 18 से बात करते हुए विक्रम ने बताया, 'मैंने 'दिला है कि मानता नहीं' और 'हम हैं राही प्यार' पर आमिर के साथ काम किया था. फिर मुझे उनके भाई की फिल्म 'मदहोश' ऑफर हुई जो बहुत अच्छा नहीं कर पाई. मैंने वो डायरेक्ट की थी. (महेश) भट्ट साहब से पहले मैं ही 'गुलाम' करने वाला था. पहले इसका नाम कुछ और था. फिर मेरी पहली फिल्म 'जानम' फ्लॉप हो गई. मुकेश (भट्ट) ने मुझे कंपनी से निकाल दिया और आमिर खान की ये फिल्म मुझसे छीन ली.'
विक्रम ने आगे बताया कि किस्मत से उन्होंने भट्ट भाइयों के साथ फिर से काम करना शुरू कर दिया और उनकी फिल्म 'फरेब' कामयाब हो गई. मगर फिर एक समय आया जब महेश भट्ट ने तय किया कि वो अब फिल्में डायरेक्ट नहीं करेंगे और वो नहीं चाहते थे कि उन्हें ऐसे डायरेक्टर के तौर पर याद रखा जाए जिसने 'गुलाम' के अलावा कुछ और न बनाया हो. यानी उन्हें ये पता था कि 'गुलाम' की पॉपुलैरिटी उनके सारे काम को ढंक देगी. 'उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये इम्पोर्टेन्ट नहीं है. और आमिर को कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो बहुत डेडीकेट होकर काम करे. इस तरह 'गुलाम' मुझे मिली' विक्रम ने कहा.
आमिर के साथ फिर क्यों नहीं किया काम? विक्रम ने बताया कि 'गुलाम' के बाद उनकी आमिर के साथ दोबारा काम करने को लेकर बातचीत शुरू हुई थी. 'तबतक मैं अलग रास्ते पर जा चुका था. मैंने 'कसूर', 'राज' और 'आवारा पागल दीवाना' बनाईं. और 'लगान' के बाद आमिर ने ब्रेक ले लिया'
विक्रम बताते हैं कि आमिर अपने प्रोजेक्ट्स पर कई सालों तक काम करने के लिए जाने जाते हैं और तब भी जाने जाते थे. और तब वो इस मेंटल स्पेस में नहीं थे कि एक ही फिल्म को अपनी जिंदगी के इतने साल दे सकें. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा डायरेक्टर नहीं हूं जो एक एक्टर के राजी होने के लिए इतना लंबा इंतजार कर सकूं. चाहे वो कोई भी हो, क्योंकि मैं फिल्म बनाने के लिए बहुत बेसब्र रहता हूं. तो दोबारा मौका नहीं बना.' विक्रम ने कहा कि 'गुलाम' को शुरू में बहुत बुरे रिव्यू मिले थे और किसी ने तो उसे एक स्टार रेटिंग भी दी थी.