आपातकाल की 46वीं बरसी पर PM Modi ने कांग्रेस पर किया हमला, ट्वीट कर बोले- उन काले दिनों को कभी नहीं भूलेंगे
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को आपातकाल (Emergency) की 46वीं बरसी पर ट्वीट कर कहा कि आपातकाल के उन काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जब संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को आपातकाल (Emergency) की 46वीं बरसी पर कांग्रेस पार्टी (Congress) पर हमला बोला. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपातकाल के उन काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जब संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया था. बता दें कि देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू किया गया था. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं. The can never be forgotten. The period from 1975 to 1977 witnessed a systematic destruction of institutions. This is how Congress trampled over our democratic ethos. We remember all those greats who resisted the Emergency and protected Indian democracy. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'आपातकाल के काले दिनों को कभी नहीं भूला जा सकता. साल 1975 से 1977 की अवधि ने देखा कि कैसे संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया. आइए, हम सब भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने और संविधान में प्रदत्त मूल्यों के अनुरूप जीने का प्रण लें.'More Related News
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.