![आपको बहरा भी बना सकता है Corona, नए शोध में COVID-19 और Hearing Loss के बीच मजबूत संबंध उजागर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797041-coronapatient.jpg)
आपको बहरा भी बना सकता है Corona, नए शोध में COVID-19 और Hearing Loss के बीच मजबूत संबंध उजागर
Zee News
स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन कोरोना रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें से 13 प्रतिशत लोगों ने सुनने में आ रही दिक्कतों की शिकायत की है. प्रोफेसर केविन मुनरो ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कोरोना संक्रमित लोगों की सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते क्या सुनने की क्षमता प्रभावित होती है? वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है. एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति बहरा (Hearing Loss) हो सकता है या उसमें श्रवण संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती हैं. यूनिवर्सिंटी ऑफ मैनचेस्टर और एनआईएचआर मैनचेस्टर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (University of Manchester and NIHR Manchester Biomedical Research Centre-BRC) के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया यह अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑडियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. प्रोफेसर केविन मुनरो (Kevin Munro) और पीएचडी शोधकर्ता इब्राहिम अल्मफुर्रिज (Ibrahim Almufarrij) ने अध्ययन के दौरान ऐसे 56 लोगों की पहचान की जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते सुनने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों को सुनने की समस्याओं वाले करीब 7.6 फीसदी, कानों में तरह-तरह की और अनावश्यक आवाजें सुनाई देने वाले 14.8 प्रतिशत, जबकि चक्कर आने के 7.2 फीसदी मामले देखने को मिले. यूनिवर्सिंटी ऑफ मैनचेस्टर में प्रोफेसर और अध्ययनकर्ता केविन मुनरो ने कहा कि COVID-19 के श्रवण-संबंधी प्रणाली पर दीर्घकालिक प्रभावों को समझने के लिए व्यापक स्तर पर क्लीनिकल स्टडी करने की जरूरत है.More Related News