![आधा साल साउथ फिल्मों के नाम, अगले 6 महीने किसका पलड़ा रहेगा भारी? बॉलीवुड बचा पाएगा अपनी साख](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/liger-sixteen_nine.jpg)
आधा साल साउथ फिल्मों के नाम, अगले 6 महीने किसका पलड़ा रहेगा भारी? बॉलीवुड बचा पाएगा अपनी साख
AajTak
विक्रम, पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 की सक्सेस के साथ आधा साल साउथ मूवीज के नाम रहा, देखना होगा आने वाले इन 6 महीनों में किस इंडस्ट्री का पलड़ा भारी रहता है. जानते हैं, जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच रिलीज होने जा रही बॉलीवुड और साउथ मूवीज के बारे में.
साल 2022 आधा बीत गया लेकिन अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में डंका नहीं बजा सकीं. बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में साउथ इंडियन मूवीज का ही दबदबा है. इस साल के शुरुआती 6 महीने तो बॉलीवुड मूवीज का सूपड़ा साफ दिखा. लेकिन आने वाले इन 6 महीनों में बाजी पलट सकती है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इसकी वजह है बैक टू बैक आ रही बड़ी हिंदी फिल्में.
शमशेरा से शुरू होकर ये सिलसिला साल के अंत तक कभी ईद कभी दीवाली तक चलेगा. इस रिपोर्ट में बात करते हैं जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच रिलीज होने जा रही बॉलीवुड और साउथ मूवीज के बारे में. आधा साल तो साउथ मूवीज के नाम रहा, देखना होगा आने वाले इन 6 महीनों में किस इंडस्ट्री का पलड़ा भारी रहता है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बॉलीवुड अपनी साख बचा पाएगा?
22 जुलाई करीब 4 साल के लंबे गैप के बाद रणबीर कपूर शमशेरा बनकर सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर संग वाणी कपूर की जोड़ी बनी है. शमशेरा में रणबीर का डबल रोल होगा. पावर पैक्ड मूवी में रणबीर को एक्शन करते देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी.
28 जुलाई इस दिन साउथ स्टार किच्चा सुदीप की मचअवेटेड फिल्म विक्रांत रोना रिलीज हो रही है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी अहम रोल में हैं. विक्रांत रोना को पैन इंडिया मूवी बताकर प्रेजेंट किया गया है.
29 जुलाई एक विलेन फिर से लौट रहा है. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म का ट्रेलर शानदार था. इसका पहला पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था. देखना होगा इसके सीक्वल को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
11 अगस्त रक्षाबंधन के मौके पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हो रहा है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की रक्षाबंधन रिलीज होगी. टक्कर जबरदस्त होने वाली है.