आदिपुरुष: बॉलीवुड को मिलने जा रहे सबसे आधुनिक 'राम'! जानें कैसा होगा प्रभास का किरदार
AajTak
'आदिपुरुष' विवादों में है. फिल्म के किरदारों को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. पहली बार राम का किरदार जिसने निभाया था, उस शख्स की दिलचस्प कहानी है. शायद प्रभास के सामने इसीलिए चुनौती बड़ी है क्योंकि वो उस किरदार को को पर्दे पर जीने जा रहे हैं, जिसे कई बड़े कलाकार पहले निभा चुके हैं. देखें ये वीडियो.
More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.