आदिपुरुष: फिल्म की ही लग गई लंका, 5वें दिन की कमाई जानकर होगी हैरानी
AajTak
16 जून को थिएटर में 'आदिपुरुष' का धमाकेदार आगाज हुआ. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. पर फिल्म रिलीज के साथ ही 'आदिपुरुष' के कंटेंट और डायलॉग की चारो ओर आलोचना होने लगी. विवादों का 'आदिपुरुष' की कमाई पर असर पड़ा. पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन निराश कर देने वाला रहा.
काफी समय से प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का बज बना हुआ था. लंबे इंतजार के बाद 16 जून को फिल्म रिलीज हो गई. फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग की. 'आदिपुरुष' ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. इसके साथ ही 'आदिपुरुष' हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई. 'आदिपुरुष' की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन धीरे-धीरे इसके कलेक्शन में गिरावट आने लगी है. जानते हैं कि 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा. 5वें दिन कैसा रहा 'आदिपुरुष' का कलेक्शन? थिएटर में 'आदिपुरुष' का धमाकेदार आगाज हुआ. महज 3 दिन में 'आदिपुरुष' का इंडिया कलेक्शन 220 करोड़ रुपये पहुंच गया. ऐसा लग रहा था कि फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जल्दी थमने वाली नहीं है. पर फिल्म रिलीज के साथ ही विवाद शुरू हुए. फिल्म पर इसका असर देखने को मिला. चौथे दिन 'आदिपुरुष' ने 16 करोड़ रुपये कमाए थे. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें दिन फिल्म ने इंडिया में 10.80 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसी के साथ ही फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 247.90 करोड़ का आकांड़ा पूरा कर लिया है. वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 375 करोड़ रुपये है. 'आदिपुरुष' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. पर चौथे और पांचवे दिन की कमाई देखकर कहा सकता है कि विवादों का फिल्म पर असर हुआ और पब्लिक ने फिल्म से दूरी बना ली है.
We are grateful for your love and devotion ❤️ Jai Shri Ram! 🙏 Book your tickets on: https://t.co/2jcFFjFeI4#Adipurush now in cinemas near you! ✨ #Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @DevdattaGNage… pic.twitter.com/E1g8zTbUOe
500 करोड़ के बजट से बनी फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' को बनाने में 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. फिल्म ने पहले दो दिन धुंआधार कमाई की. पर 'आदिपुरुष' के कंटेंट और डायलॉग की चारो ओर आलोचना होने लगी. कई जगह पर फिल्म को बैन करने की मांग की गई. अब इन विवादों के चलते फिल्म की कमाई में गिरावट देखने मिली.
अगर ऐसा ही चलता रहा, तो फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता काफी मुश्किल भरा होने वाला है. ओम राउत की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास ने भगवान राम का रोल अदा किया है. कृति सेनन मां सीता के किरदार में दिखाई दीं. वहीं सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है.