
आतंक पर PAK का कबूलनामा: तालिबान परिवारों की मेजबानी करता है इस्लामाबाद
Zee News
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने ये माना है कि देश कर रहा तालिबान परिवारों की मेजबानी करता है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी धरती पर तालिबान के पैरों के निशान होने के दावे को लंबे समय से पूरी तरह खारिज करता रहा है. हालांकि, मौजूदा गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने स्वीकार किया है कि इस्लामाबाद न केवल तालिबान के परिवारों की मेजबानी करता है, बल्कि देश में लड़ाकों का इलाज होने के बारे में भी वह जानते हैं. अपने मुखर रवैये के लिए जाने जाने वाले अहमद ने स्वीकार किया है कि तालिबान लड़ाकों के परिवार देश में रहते हैं और समूह के कई सदस्य स्थानीय अस्पतालों में चिकित्सा उपचार प्राप्त करते हैं.