
आखिर पंजशीर से क्यों खौफ खाता है तालिबान, हैरानी में डाल देगी ये खास वजह
Zee News
Panjshir Valley: पंजशीर के अंदर जो भी है, समझिए वो एक किले में है. पंजशीर की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब अमेरिकीयों ने तालिबान पर हमला बोला था तब वो पंजशीर ही था जिसकी बदौलत उन्होंने काबुल पर कब्जा जमाया था.
नई दिल्लीः Panjshir Valley: तालिबान, दहशत और आतंक का एक नाम. क्रूरता का उदाहरण और काम सिर्फ और सिर्फ जुल्म. जो मेरी सुनेगा, वहीं जिंदा रहेगा. ऐसा मानने वाले मरे दिमाग वालों की जमात. लेकिन यही तालिबान अब घबराने लगा है. डराने वाला अब डरने लगा है. जिसने गोले-बारूद के धमाकों से सबके कान्न सुन्न कर दिए थे, खुद उसके कानों तक जवाबी शोर पहुंचने लगा है. ये आवाज पंजशीर से आ रही है. अफगानिस्तान का वो इलाका जो आज तक आजाद ही रहा. कैसे? इसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है.