आखिरी मैच खेलने के बाद रोने लगे Virat Kohli, साथ में ABD ने भी बहाए आंसू, देखिए VIDEO
Zee News
कल कोलकाता नाइट राइडर (Kolkata Knight Riders) के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) का ऐलिमिनेटर मैच था, जिसमें बेंगलुरू को शिकस्त मिलने के साथ वह टूर्नमेंट से बाहर भी हो गई है.
नई दिल्ली: गुज़िश्ता रोज RCB और KKR के दरमियान खेला गया आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला केकेआर ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया और विराट कोहली के सपनों का चकना चूर कर दिया. विराट कोहली के लिए यह सीजन इसलिए भी अहम था क्योंकि वो बतोर कप्तान आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल रहे थे. कोहली 2011 से टीम की कप्तानी संभाले हुए हैं लेकिन एक बार भी टीम को IPL का खिताब नहीं जिता सके. शायद इसी कमी के चलते वो मैच खत्म होने के बाद भावुक भी हो गए. Crying and Melting after seeing them like this. Stay strong Champs
—| | Vidhi (@The_Peace_Point)
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?