
आंखों में आंसू, चेहरे पर बेबसी: Kabul Airport पर चिल्लाती रहीं अफगानी महिलाएं, 'हमें बचाओ, तालिबान आ रहा है'
Zee News
तालिबान की वापसी से अफगानिस्तान की महिलाएं सबसे ज्यादा खौफ में हैं, वे मुल्क छोड़ना चाहती हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं काबुल हवाईअड्डे पर मौजूद हैं और रो-रोकर अमेरिकी सैनिकों से उन्हें बचाने की गुहार लगा रही हैं. अफगान महिलाओं का ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
काबुल: तालिबान (Taliban) के शासन को लेकर महिलाओं में कितना खौफ है, यह अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. इस वीडियो में डर, बेबसी और भविष्य को लेकर आशंका साफ तौर पर नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि काबुल एयरपोर्ट मौजूद अफगानी महिलाएं (Afghan Women) अमेरिकी सैनिकों के सामने जिंदगी बचाने की गुहार लगा रही हैं. “Help! Taliban is coming. Taliban is coming.” ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट (Airport) पहुंच रहे हैं, ताकि मुल्क छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाया जा सके. हालांकि, हर व्यक्ति के लिए यह संभव नहीं है. हाल ही में इसी जद्दोजहद में दो नागरिकों की उड़ते विमान से गिरकर मौत हो गई थी. फिलहाल काबुल हवाईअड्डे पर अमेरिकी सेना (US Troops) का कब्जा है, लेकिन उसके बाहर तालिबानी आतंकी तैनात हैं.