अस्पताल में Rakhi Sawant, चढ़ रही ड्रिप, सर्जरी से पहले डांस कर दूर कर रहीं टेंशन, परेशान फैंस पूछ रहे- हुआ क्या है?
AajTak
आपकी फेवरेट राखी सावंत हॉस्पिटल में हैं. राखी की सर्जरी होने वाली है. राखी को क्या हुआ है और उनकी कैसी सर्जरी होने वाली है, ये तो नहीं पता, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में सिर्फ अपनी सर्जरी के बारे में ही अपडेट दिया है. राखी को हॉस्पिटल में देखकर एक्ट्रेस के तमाम चाहने वाले उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.
इंडस्ट्री में अगर कोई एंटरटेनमेंट क्वीन है तो वो सही मायनों में राखी सावंत ही हैं. चाहें कैसे भी हालात हों, राखी सावंत अपने फैंस को एंटरटेन करना कभी नहीं भूलती हैं. अब हॉस्पिटल के रूम से भी राखी ने फैंस के लिए खास वीडियो शेयर करके सुर्खियों बटोर ली हैं.
हॉस्पिटल में हैं राखी सावंत
जी हां, आपने सही सुना. आपकी फेवरेट राखी सावंत हॉस्पिटल में हैं. राखी की सर्जरी होने वाली है. राखी को क्या हुआ है और उनकी कैसी सर्जरी होने वाली है, ये तो नहीं पता, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में सिर्फ अपनी सर्जरी के बारे में ही अपडेट दिया है.
लेटेस्ट पोस्ट राखी सावंत ने हॉस्पिटल के रूम से ही शेयर किया है. वीडियो में राखी सावंत अस्पताल के कमरे में दिखाई दे रही हैं. राखी के हाथ में ड्रिप लगी हुई है और ड्रिप के साथ ही वो लाइगर के सॉन्ग आफत पर धमाकेदार डांस कर रही हैं.
राखी के बॉयफ्रेंड आदिल भी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में आदिल राखी संग ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए. एक अच्छे पार्टनर की तरह आदिल अपनी लेडी लव राखी की बीमारी में उनका हर पल साथ दे रहे हैं. राखी ने अस्पताल से अपना डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा- डांस मुझे किसी भी कंडीशन में नडीं छोड़ता है. सर्जरी से पहले का डांस.