असम हिंसा को लेकर बयानबाज़ी करने पर भारत ने OIC को जमकर लताड़ा, जानिए क्या कहा
Zee News
भारत ने बयान जारी कर कहा कि OIC के पास देश के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है.
नई दिल्ली: असम में बेदखली मुहिम से संबंधित एक घटना के बारे में ‘भ्रामक’ बयान देने को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की निंदा के बाद इस पर भारत सरकार का बयान आया है और उसने OIC की ओलचना की है. Our response to a media query about a statement by the Organisation of Islamic Cooperation on the unfortunate incident in the Indian State of Assam: General Secretariat condemned the "systematic persecution and violence" ramping up against the Muslim community in , , claiming lives of Muslims, during protests against an eviction drive of hundreds of Muslim families from the state.
भारत ने बयान जारी कर कहा कि OIC के पास देश के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है. वज़ारते खारजा (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ऐसे सभी 'गैर-मुनासिब और भ्रामक बातों' को खारिज करता है और उम्मीद करता है कि मुस्तकबिल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जाएगा. बागची ने कहा, 'भारत को इस बात पर बेहद अफसोस हुआ कि इस्लामिक सहयोग संगठन (PIC) ने इंडियन स्टेट असम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कहीकत और भ्रामक बयान जारी करके एक बार फिर भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का फैसला किया. — OIC (@OIC_OCI)
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?