!['अवतार 2' 300 करोड़ कमा कर भी नहीं तोड़ पाई 'अवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड, बाल-बाल बची 'दंगल 2'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/avatar_2_dangal-sixteen_nine.jpg)
'अवतार 2' 300 करोड़ कमा कर भी नहीं तोड़ पाई 'अवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड, बाल-बाल बची 'दंगल 2'
AajTak
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' इंडिया में जोरदार कमिया कर रही है. 2022 के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से 'अवतार 2' की कमिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन इतनी तेजी से 300 करोड़ कमाने के बावजूद अभी भी फिल्म कुछ शानदार रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है.
सिनेमा के इतिहास में दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म 'अवतार' बनाने वाले जेम्स कैमरून, अब इसके सीक्वल से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' यानी 'अवतार 2'16 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और इंडिया में इसने पहले ही दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमा कर शानदार शुरुआत की.
रिलीज के 15 दिन बाद 'अवतार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कैमरून की फिल्म ने जिस स्पीड से ये जोरदार कमाई की है वो बहुत कमाल है. इसकी जोरदार स्पीड से जहां बॉलीवुड का एक रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा है, वहीं इंडिया में हॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' का रिकॉर्ड अभी भी जोरदार है.
तीसरे शुक्रवार शानदार कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' का कलेक्शन लगातार तेजी से बढ़ रहा है. थिएटर्स में अपने तीसरे शुक्रवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दहाई का आंकड़ा पार किया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 15वें दिन यानी शुक्रवार को 'अवतार 2' ने 10.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही 15 दिन में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार चली गई है. इंडिया में अभी तक 'अवतार 2' का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 304 करोड़ हो चुका है.
'अवेंजर्स: एंडगेम' का एक रिकॉर्ड बचा, लेकिन बड़ा रिकॉर्ड टूटना तय इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 'अवेंजर्स: एंडगेम' है. ये पहली हॉलीवुड फिल्म भी है जिसने इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. लेकिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 'अवेंजर्स: एंडगेम' ने 10 दिन का वक्त लिया था, जबकि 'अवतार 2' ने 15 दिन लिए हैं.
यानी इस बड़े बॉक्स ऑफिस पड़ाव तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली हॉलीवुड फिल्मों में 'अवेंजर्स: एंडगेम' अभी भी सबसे आगे है. लेकिन जल्द ही 'अवतार 2' इंडिया में सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्म बनने को तैयार है. इंडिया में टॉप 5 हॉलीवुड फिल्में कुछ इस तरह हैं:
1. अवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) - 373 करोड़ रुपये 2. अवतार 2 (Avatar: The Way Of Water) - 304 करोड़ रुपये* (अभी थिएटर्स में) 3. अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War) - 227.30 करोड़ रुपये 4. स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) - 219 करोड़ रुपये 5. द जंगल बुक (The Jungle Book) - 188 करोड़ रुपये