
अमेरिकी सांसद का दावा, तालिबान ने अभी भी कुछ अमेरिकियों को बंधक बना रखा है
Zee News
अमेरिकी सांसद ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में अभी भी कई अमेरिकी लोग फंसे रह गए हैं. सांसद ने कहा कि 'मजार-ए-शरीफ' एयरपोर्ट पर 6 विमान हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिक और अफगान ट्रांसलेटर मौजूद हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति में एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सदस्य (Republican Member) ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के निकलने के बाद पीछे छूट गए कुछ अमेरिकी नागरिक एयरपोर्ट पर विमान में बैठे हैं लेकिन तालिबान विमान को उड़ने की इजाजत नहीं दे रहा है. प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल मैक्कॉल ने कहा है कि मजार-ए-शरीफ एयरपोर्ट पर 6 विमान हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिक और अफगान ट्रांसलेटर मौजूद हैं. मैक्कॉल ने कहा कि अभी तालिबान ने उन्हें बंधक बना रखा है. मजार-ए-शरीफ एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी ने इसकी पुष्टि की है कि अमेरिका द्वारा चार्टर किये गए कई विमान अभी भी हवाई अड्डे पर मौजूद हैं.