
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर ने तालिबानी नेता Mullah Baradar से की सीक्रेट मीटिंग, डील के संकेत
Zee News
हाई लेवल मीटिंग में मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) और सीआईए डायरेक्टर का आमना-सामना हुआ है. जानकारी के मुताबिक काबुल (Kabul) पर कब्जे के बाद यह पहली ऐसी उच्च स्तरीय वार्ता है जिसमें किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान से बातचीत की है.
वॉशिंगटन: अमेरिका भले ही तालिबान को लेकर ऊपर से सख्त रुख अपना रहा है लेकिन अंदरखाने से उसके मन में कुछ और ही चल रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक तालिबानी नेता मुल्ला बरादर से CIA डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने काबुल में मुलाकात की है. दोनों के बीच सोमवार को हुई इस मुलाकात के बाद किसी तरह की डील होने के संकेत भी मिल रहे हैं. हाई लेवल मीटिंग में बरादर और सीआईए डायरेक्टर का आमना-सामना हुआ है. जानकारी के मुताबिक काबुल पर कब्जे के बाद यह पहली ऐसी उच्च स्तरीय वार्ता है जिसमें किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान से बातचीत की है. अमेरिका के पास 31 अगस्त तक अपनी सेना को अफगानिस्तान से वापस बुलाने की डेडलाइन है और इसे लेकर तालिबान-अमेरिका की बीच ठनी हुई है.