
अमेरिकी उपराष्ट्रपति Kamala Harris को मारने की धमकी देने के आरोप में Florida की एक नर्स गिरफ्तार
Zee News
खुफिया एजेंसी की जांच के अनुसार, कमला हैरिस को एक नर्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके लिए उसने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया था. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ह्यूस्टन: अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस (Kamala Harris) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फ्लोरिडा (Florida) राज्य की 39 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी इंटेलिजेंस सर्विस के अनुसार, नर्स का नाम निवियाने पेटिट फेल्प्स है. एजेंसी के अनुसार, आरोपी नर्सफेल्प्स जैक्सन हेल्थ सिस्टम से जुड़ी है. उसने 13 फरवरी से 18 फरवरी के बीच जानबूझकर उपराष्ट्रपति को जान से मारने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. आरोपों के अनुसार, उसने जेल में बंद अपने पति को वीडियो भेजकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति हैरिस के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया.