![अमेरिका में सिख ऑफिसर ने जीती धार्मिक आजादी की जंग, US से आई बड़ी खुशखबरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/932837-toor.jpg)
अमेरिका में सिख ऑफिसर ने जीती धार्मिक आजादी की जंग, US से आई बड़ी खुशखबरी
Zee News
अमेरिका में एक सिख आर्मी अधिकारी ने धार्मिक आजादी की जंग जीत ली है. लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर लंबे समय से चाहते थे कि उन्हें वर्दी के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत मिले, लेकिन सेना इसके लिए तैयार नहीं थी. हालांकि, अब उन्हें इसकी अनुमति मिल गई है.
वॉशिंगटन: सिख सैन्य अधिकारी (Sikh Army Officer) के धर्म का सम्मान करते हुए अमेरिकी मरीन कॉर्प्स ने उन्हें पगड़ी पहनने की इजाजत दे दी गई है. अमेरिकी सेना (US Army) के 246 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सिख अफसर को पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है. हालांकि, अधिकारी ने पूर्ण धार्मिक आजादी की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर वह अपने कोर के खिलाफ मुकदमा करने पर भी विचार कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी PTI ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से बताया कि 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर (Sukhbir Toor) पांच साल से यूनाइडेट स्टेट्स मरीन कॉर्प्स की वर्दी पहन रहे थे. गुरुवार को उन्हें एक वफादार सिख की पगड़ी भी पहनने का मौका मिल गया. मरीन कॉर्प्स के 246 साल के इतिहास में तूर पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है.