)
अमेरिका में राजनीति ही नहीं व्यापार और अंतरिक्ष में भी है भारतीय महिलाओं का जलवा, देखें लिस्ट
Zee News
निक्की हेली को दक्षिण कैरोलाइना के गवर्नर के रूप में दो बार चुने जाने का गौरव भी प्राप्त है, वह देश का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और पहली गैर-श्वेत व्यक्ति भी हैं.
नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली की अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कड़ी लड़ाई भारतीय मूल की अमेरिकी महिलाओं के राजनीति और समाज में एक शक्ति केंद्र के रूप में उभरने का प्रतीक है. भले ही वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस हट गई हों. उन्होंने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से दो दिन पहले किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए एक और रेस के लिए तैयार हैं. कमला हैरिस ने इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला का रिकॉर्ड बनाया है.