
अमेरिका में भारतीयों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानिए क्यों जो बाइडन ने लिया यह बड़ा फैसला
Zee News
भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध की घोषणा की है.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को एक घोषणा पत्र जारी कर पिछले 14 दिन से भारत में रह रहे उन लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो अमेरिकी नागरिक नहीं हैं. यह घोषणा पत्र चार मई को लागू हो जाएगा. इसे भारत में कोविड-19 के अत्यधिक मामलों के सामने आने और वहां वायरस के कई स्वरूपों के सक्रिय होने के कारण जारी किया गया है.