
अमेरिका में प्लेन हाइजैक, पायलट दे रहा वालमार्ट स्टोर उड़ाने की धमकी
Zee News
अमेरिका में प्लेन हाइजैक हो गया है. यहां के मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर से चक्कर लगा रहे एक छोटे विमान को पायलट ने यहां स्थित वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है. टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है.
नई दिल्लीः अमेरिका में प्लेन हाइजैक हो गया है. यहां के मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर से चक्कर लगा रहे एक छोटे विमान को पायलट ने यहां स्थित वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है. टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है.
सुबह से चक्कर लगा रहा विमान इसने कहा कि विमान ने शनिवार सुबह लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में है. पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पायलट से सीधे संपर्क साधने में सफल रही है. इसने कहा कि नागरिकों को तब तक उस क्षेत्र से दूर रहना चाहिए. जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए.