
अमेरिका में एक व्यक्ति ने यहूदियों से नफरत में कर डाला घृणित काम, पूजास्थल के बाहर डाला मल!
Zee News
अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा के हॉलैंडेल बीच पर स्थित यहूदी प्रार्थना गृह के सामने एक शख्स को जोर-जोर से 'यहूदियों को मर जाना चाहिए' चिल्लाते हुए देखा गया.
फ्लोरिडा: मिडिल ईस्ट में इजरायल-हमास युद्ध के दौरान पूरी दुनिया में यहूदी विरोधी घटनाएं देखने को मिली. इस बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने यहूदियों के विरोध में ऐसा घृणित काम कर डाला कि अब उसकी हर तरफ थू-थू हो रही है. Hate has no place in our state. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, साउथ फ्लोरिडा के हॉलैंडेल बीच पर स्थित यहूदी प्रार्थना गृह के सामने एक शख्स को यहूदी विरोधी नारा लगाते देखा गया. इतना ही नहीं, बाद में वह शख्स पैकेट में भरकर मानव मल इमारत के बाहर छोड़ गया. अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा के हॉलैंडेल बीच पर स्थित यहूदी प्रार्थना गृह के सामने एक शख्स को जोर-जोर से 'यहूदियों को मर जाना चाहिए' चिल्लाते हुए देखा गया. इसके थोड़ी बाद वह शख्स एक बैग में मानव मल भरकर इमारत के सामने छोड़ गया. I am directing the to increase patrols at synagogues, schools & other Jewish community facilities following a spike of violent attacks.