
अमेरिका पर साइबर अटैक करने वाले हैकरों को पनाह देता है रूस: अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट
Zee News
इन हमलावरों में एक बात कॉमन है कि इनका संबंध किसी न किसी तरह से रूस के साथ है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इन हैकरों को रूस में शरण मिली हुई है
वॉशिंगटन: अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाया है कि वो पश्चिमी देशों पर साइबर अटैक कर अरबों की चपत लगाने वाले साइबर क्रिमिनल्स के लिए सेफ हैवेन की तरह है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस तबतक उन्हें कुछ नहीं बोलता, जबतक उनकी तरफ से रूस या उसके मित्र देशों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. अमेरिकी मीडिया आउटलेट वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हालिया समय में अमेरिका पर साइबर अटैक बढ़ा है. इन हमलावरों में एक बात कॉमन है कि इनका संबंध किसी न किसी तरह से रूस के साथ है. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इन हैकरों को रूस में शरण मिली हुई है, ताकि वो अमेरिका और पश्चिमी देशों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचा सके. रूस इन्हें इसलिए भी बर्दाश्त करता है, क्योंकि मॉस्को को लगता है कि वो हैकर रूस पर हमले नहीं करेंगे.