
अमेरिका ने ISIS पर किया एयर स्ट्राइक, काबुल धमाके के बाद एक्शन में US
Zee News
US Military Airstrike On ISIS: अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस हमले में आईएसआईएस को भारी नुकसान हुआ है.
काबुल: अमेरिकी सेना ने ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (US Air Strike On ISIS) की है. ड्रोन से पूर्वी अफगानिस्तान में हमला बोला है. अमेरिका ने काबुल धमाके (Kabul Blast) के बाद बदला लेने का ऐलान किया था. : अमेरिका ने ISIS पर किया एयर स्ट्राइक बता दें कि काबुल सीरियल धमाकों के जवाब में अमेरिका ने ISIS पर स्ट्राइक किया. खबर है कि इस हमले में ISIS को भारी नुकसान हुआ है. काबुल एयरपोर्ट पर हमले के 36 घंटे के भीतर अमेरिका ने ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए. अमेरिकी ड्रोन से ISIS को निशाना बनाया गया. — Zee News (@ZeeNews)