![अमेरिका ने माना- भारत को निशाना बना रहे आतंकी पाकिस्तान के, मदरसों में 'ट्रेनिंग'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/17/992949-pak.jpg)
अमेरिका ने माना- भारत को निशाना बना रहे आतंकी पाकिस्तान के, मदरसों में 'ट्रेनिंग'
Zee News
अमेरिका-भारत सहयोग का जिक्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, भारत के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी बढ़ाना जारी रखे है.
वाशिंगटनः भारत को निशाना बना रहे आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा है. पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर और 2008 मुंबई हमले के ‘‘प्रोजेक्ट मैनेजर’’ साजिद मीर समेत अन्य आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है. अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आतंकवाद पर जारी एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
आतंकवाद को पनाह देता है पाकिस्तान अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को आतंकवाद पर जारी ‘कंट्री रिपोर्ट्स 2020’ में कहा कि क्षेत्रीय रूप से आतंकवादी समूह पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां अंजाम दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अफगान तालिबान और उससे जुड़े हक्कानी नेटवर्क समेत अफगानिस्तान को निशाना बना रहे समूहों के साथ ही भारत को निशाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े संगठन तथा जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) समेत अन्य आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपना काम जारी रखा है.