
अमेरिका की राजधानी में 'Lock Down', हिंसा के डर से कैपिटल हिल को किया गया बंद
Zee News
पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी ने यूएस कैपिटल में दो पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया और वो गाड़ी चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को कस्टडी में ले लिया है.
वॉशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में सुरक्षा कारणों के चलते संसद के इलाके को पुलिस ने ऐहतिहातन बंद कर दिया है. अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों को डर है कि कहीं पिछली बार की तरह फिर से हिंसा न फैल जाए. दरअसल, यहां एक अनियंत्रित वाहन ने दो पुलिस अधिकारियों को रौंद दिया था, जिसके बाद कैपिटल हिल को बंद करने का फैसला लिया गया. पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी ने यूएस कैपिटल में दो पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया और वो गाड़ी चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को कस्टडी में ले लिया है.