![अमेरिका की खोज करने वाले कोलंबस का देश कौन सा था? 5 महीने में खुल जाएगा राज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827828-image-2021-05-19t205946.056.jpg)
अमेरिका की खोज करने वाले कोलंबस का देश कौन सा था? 5 महीने में खुल जाएगा राज
Zee News
अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने उनके अवशेषों से उनका डीएनए पढ़ने और उनके भौगोलिक उत्पत्ति की पहचान करने के प्रयास बुधवार को शुरू कर दिए हैं. उनके प्रयासों के नतीजे अक्टूबर में सार्वजनिक किए जाएंगे.
मैड्रिड: क्रिस्टोफर कोलंबस वाकई इटली के जिनोआ से थे? या वह स्पेन के रहने वाले थे? या कुछ अन्य सिद्धांतों की मानें तो उनमें उन्हें पुर्तगाली या क्रोएशिया का या पोलैंड तक का भी बताया गया है. इस प्रश्न का एक सटीक उत्तर बस अब कुछ महीनों में सामने होगा. प्रसिद्ध खोजी यात्री कहां से आया इसका सही-सही उत्तर पांच महीने दूर है जब अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने उनके अवशेषों से उनका डीएनए पढ़ने और उनके भौगोलिक उत्पत्ति की पहचान करने के प्रयास बुधवार को शुरू कर दिए हैं. उनके प्रयासों के नतीजे अक्टूबर में सार्वजनिक किए जाएंगे. 15वीं सदी के समुद्र यात्री के शुरुआती जीवन के बारे में जानकारी बहुत कम है.More Related News