
अमेरिका की अपने नागरिकों से अपील, भारत से अपने देश तुरंत लौट आएं सभी लोग
Zee News
अमेरिका पहुंचने पर यात्रियों को यात्रा बाद दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. अमेरिका ने इस हफ्ते भारत को लेकर यात्रा परामर्श जारी किया था
वॉशिंगटन: कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने की अपील की है और शुक्रवार को उसने उनसे अपील की कि वर्तमान में मौजूद उड़ानों से वे स्वदेश लौट आएं. विदेश विभाग ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी कर कहा कि यूनाइटेड एयरलाइंस और एअर इंडिया वर्तमान में भारत से अमेरिका के लिए साप्ताहिक सीधी उड़ानों का संचालन कर रहे हैं. एयर फ्रांस, लुफ्थहांसा और कतर एयरवेज पर पेरिस, फ्रैंकफर्ट और दोहा होते हुए भी उड़ानों का विकल्प मौजूद है. स्वास्थ्य अलर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के जो नागरिक भारत से आना चाहते हैं उन्हें एयरलाइन के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.