![अमिताभ की नातिन ने खोला घर का राज, बताया घर पर कैसा होता है बर्ताव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/navya_naveli-sixteen_nine.jpg)
अमिताभ की नातिन ने खोला घर का राज, बताया घर पर कैसा होता है बर्ताव
AajTak
नव्या नंदा के इस कॉमेंट को जोया अख्तर और एक्ट्रेस तिलोतमा शोमे द्वारा काफी सराहा गया है. इससे पहले नव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि घर की महिलाएं अपने स्वास्थ्य के आगे परिवार के लोगों के स्वास्थ्य को महत्व देती हैं.
नव्या नंदा, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ग्रैंडडॉटर हैं. सोशल मीडिया पर नव्या नंदा काफी कम एक्टिव रहती हैं. नव्या नंदा ने घर के वातावरण को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. नव्या नंदा का कहना है कि उनकी मां श्वेता बच्चन उनसे गेस्ट को अटेंड करने के लिए कहती हैं, जबकि यही चीज वह बेटे अगस्त्या को भी करने के लिए कह सकती हैं. उनके घर में सेक्सिज्म है और यह नव्या नंदा ने जगजाहिर कर दिया है.
More Related News