'अभी खरीदें, बाद में करें पेमेंट', Postpe पर 10 लाख तक क्रेडिट की सुविधा!
AajTak
फिनटेक कंपनी BharatPe ने कहा कि ग्राहक ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं और ईएमआई के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं. ग्राहक को केवल पोस्टपे ऐप के माध्यम से QR कोड को स्कैन करना होगा और और क्रेडिट का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे.
डिजिटल ट्रांजैक्शन फर्म भारतपे (BharatPe) ने अपने कारोबार के दायरे को बढ़ाते हुए बुधवार को 'बाय नाउ पे लेटर' (BPNL) के तहत 'पोस्टपे' क्रेडिट स्कीम लॉन्च की. ग्राहकों को पोस्टपे के तहत अभी खरीदरी पर बाद में पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
More Related News