अभिषेक बच्चन से पैसे उधार लेती थीं श्वेता, शादी के बाद की 3 हजार रुपये में टीचिंग जॉब
AajTak
शनिवार को नव्या के इस पॉडकास्ट का एपिसोड आया है. तीनों ने पैसों के साथ रिलेशन पर अपनी-अपनी राय रखी. जया और श्वेता बच्चन ने उनकी पहली सैलरी के बारे में भी बताया. नव्या जितनी समझदारी से पैसों को खर्च करती हैं, उतने ही अनाड़ी उनके भाई अगस्त्य हैं.
ऑन्त्रप्रिन्यॉर नव्या नवेली नंदा खुद का पॉडकास्ट चैनल चलाती हैं. जहां वह बच्चन परिवार से जुड़ीं पर्सनल चीजों का खुलासा करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी नव्या इस एपिसोड की क्लिप पोस्ट करती हैं. फैन्स इनके इस पॉडकास्ट को काफी पसंद भी कर रहे हैं. हर पॉडकास्ट में नव्या, अपनी मां श्वेता बच्चन और वनानी जया बच्चन संग बातचीत करती दिखती हैं. हाल ही के नए एपिसोड में नव्या ने जया और श्वेता से पैसों के साथ रिलेशन पर बात की. साथ ही उन्होंने पूछा कि आखिर महिलाओं को फाइनेंनसिस किस तरह मैनेज करने चाहिए.
श्वेता ने बताई पहली सैलरी शनिवार को नव्या के इस पॉडकास्ट का एपिसोड आया है. तीनों ने पैसों के साथ रिलेशन पर अपनी-अपनी राय रखी. जया और श्वेता बच्चन ने उनकी पहली सैलरी के बारे में भी बताया. नव्या जितनी समझदारी से पैसों को खर्च करती हैं, उतने ही अनाड़ी उनके भाई अगस्त्य हैं, इसके बारे में भी इन तीनों ने बात की. पॉडकास्ट में श्वेता को शादी के बाद के वो पल याद आते हैं, जब वह दिल्ली आई थीं और उन्होंने तीन हजार रुपये महीने की सैलरी में किंडरगार्डन में जॉब की थी. श्वेता ने मां जया बच्चन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे कभी फाइनेंनसिस मैनेज करना नहीं सिखाया. अगर यंग एज में सिखा देतीं तो भाई से पैसे उधार नहीं मांगने पड़ते. श्वेता बच्चन ने कहा कि केवल कॉलेज में ही नहीं, बल्कि स्कूल में भी वह भाई अभिषेक बच्चन से पैसे मांगती थीं. मेरा पैसों के साथ रिश्ता बहुत खराब रहा है.
श्वेता बच्चन ने आगे कहा कि जब आप बोर्डिंग स्कूल में होते हो तो खाना ही आपकी एक कमोडिटी होती है. आप इसके बिना नहीं रह सकते. फाइनेंनसिस मैनेज करने की मैंने पढ़ाई नहीं की है. तो जब मेरी शादी हुई, मैं दिल्ली गई. मेरी नौकरी किंडरगार्टन में लगी. मुझे पहली सैलरी मिली 3 हजार रुपये, जिसे मैंने बैंक में डाल दिया. आज के समय में नव्या नवेली नंदा घर के फाइनेंनसिस मैनेज करती हैं. उन्होंने एक माइक्रोसॉफ्ट में एक्सेल शीट बनाई हुई है, जिसमें सारे डिजिट्स लिखे हुए हैं.
एपिसोड का वीडियो शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा कि पैसों के साथ डील करना मुश्किल होता है. अगर आप मुश्किल में फंसते हैं, तो आप कोई अनोखे नहीं हैं. इस एपिसोड में लड़कियां किस तरह फंड्स मैनेज करती हैं, यह आप देख सकते हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.