
अब WFH पड़ेगा महंगा! Google कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है कटौती
Zee News
इससे पहले फेसबुक (Facebook) और ट्विटर भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने वालों की सैलरी में कटौती का फैसला ले चुके हैं. यह कर्माचारियों के घर की लोकेशन के आधार पर तय किया जा रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन लागू रहा और बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम (WFH) का दौर शुरू हुआ. हालांकि अब कोरोना का असर कम होते देख ऑफिसों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कर्मचारी अपने दफ्तर जाना शुरू कर चुके हैं. गूगल (Google) अब घर से काम (Working from Home) करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला ले सकता है. रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी अपने कर्मचारियों को दफ्तर आकर काम करने और घर से काम करने, दोनों तरह के विकल्प दे रही है. लेकिन जिन कर्मचारियों ने स्थाई तौर पर घर से ही काम करने का फैसला लिया है, उनकी सैलरी ऑफिस आने वाले कर्मचारियों से कम हो सकती है. गूगल की ओर से कर्मचारियों को अपनी सैलरी का अंतर कैलकुलेट करने को भी कहा गया है ताकि वह खुद घर से काम या फिर दफ्तर आकर काम करने का विकल्प चुनने के लिए आजाद रहें.