![अब भारत के इस पड़ौसी देश में लगेगी बुर्के पर पाबंदी, एक हजार मदरसे भी होंगे बंद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/13/783411-burqa.jpg)
अब भारत के इस पड़ौसी देश में लगेगी बुर्के पर पाबंदी, एक हजार मदरसे भी होंगे बंद
Zee News
इसके अलावा पिछले साल कोरोना वायरस से मरने वाले मुस्लिम लोगों को दफनाने की बजाए जलाने का हुक्म दिया गया था.
नई दिल्ली: श्रीलंका भी न्यूजीलैंड और फ्रांस की तरह बुर्के पर पाबंदी लगाने जा रहा है. साथ ही एक हजार से ज्यादा इस्लामिक मदरसों पर भी पाबंदी लगाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि ऐसा राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए किया जा रहा है. साथ ही यह बताया कि बुर्का धार्मिक अतिवाद का संकेत है.More Related News