![अब एक गोली करेगी Coronavirus का काम तमाम, Pfizer शुरू करने जा रही है हयूमन ट्रायल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791722-pfizer.jpg)
अब एक गोली करेगी Coronavirus का काम तमाम, Pfizer शुरू करने जा रही है हयूमन ट्रायल
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए कुछ हफ्तों बाद दुनिया को पहली गोली मिल सकती है. अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) इस गोली पर रिसर्च तेज करने जा रही है.
वॉशिंगटन: अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) का कहना है कि उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज करने के लिए एक नई गोली (Pill) का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक कोरोना वायरस होने का संकेत मिलते ही इस गोली का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे इस महामारी से काफी हद तक बचाव मिल सकता है. फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक Mika Dolsten ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए वैक्सीन लगवाना और वायरस के संपर्क में आए लोगों का इलाज, दोनों शामिल हैं. जिस तरह से SARS-CoV-2 फिर से पनप रहा है और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में यह संभव है कि आने वाले वक्त में हालात और खराब हो जाएं.More Related News