
अब आप जीवित रहते हुए भी जा सकते हैं 'पाताल लोक', लग्जरी होम से लेकर थियेटर तक हैं मौजूद
Zee News
आपने किताब-कहानियों में 'पाताल लोक' के बारे में खूब सुना होगा. अगर आपको सच में पाताल लोक घूमने का मौका मिल जाए तो कैसा रहेगा. आप निश्चित रूप से इस लोक को देखकर हैरान रह जाएंगे.
लंदन: आपने किताब-कहानियों में 'पाताल लोक' के बारे में खूब सुना होगा. अब आप चाहें जमीन के नीचे बसे ऐसे ही एक 'पाताल लोक' (Patal Lok) की सैर भी कर सकते हैं.
दरअसल अमेरिका के Arkansas इलाके में शीतयुद्ध के दौरान अमेरिका और रूस के साथ तनाव अपने चरम पर था. उस दौरान दोनों ओर से परमाणु हमले की आशंका लगातार बनी हुई थी. ऐसे में परमाणु हमले से बचाव के लिए Arkansas में पहाड़ी गुफा गहराई में खुदाई कर उसे घर जैसा आकार दिया गया.