![अफगानिस्तान से भारत आए डॉक्टर ने सुनाई तालिबानियों की क्रूरता, भाई को गोली से भूना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/30/910902-ta.jpg)
अफगानिस्तान से भारत आए डॉक्टर ने सुनाई तालिबानियों की क्रूरता, भाई को गोली से भूना
Zee News
डॉक्टर बराक दिल्ली के जंगपुरा में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं, उनका एक बेटा है जो व्हीलचेयर पर है.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद वहां हालात बद से बदतर हो चुके हैं, एयरपोर्ट पर लाखों लोग मौजूद हैं और वो जल्द से जल्द वहां से निकलकर सुरक्षित जगह जाना चाहते हैं. बीते दिनों काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 150 के आसपास लोग बुरी तरह से घायल हो गए. अफगानिस्तान में तालीबानी जुल्म और दहशत की कहानियां आपने बहुत सुनी होंगी और पढ़ी होंगी लेकिन भारत में रह रहे अफगानी नागरिक डॉक्टर अब्दुल सबेर बराक की दास्तां सुनकर आपका कलेजा कांप जायेगा. भागकर आए थे भारत दरअसल, डॉक्टर बराक़ 2015 में तालिबान से मिली धमकी के बाद अफगानिस्तान से भागकर भारत आ गए. लेकिन उनका परिवार जिसमें उनके मां बाप और छोटे भाई और बहन शामिल हैं उन्हे वो वहां से नहीं निकाल पाए. बीते दिन यानी रविवार को उनके सगे छोटे भाई को तालीबानी आतंकियों ने घर से निकालकर गोलियों से भून दिया, उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि वो जीवन यापन के लिए US आर्मी के साथ बतौर ट्रांसलेटर काम करता था.More Related News