
अफगानिस्तान संकट पर Joe Biden का बड़ा ऐलान, अफगानियों को शरण देने पर कही ये बात
Zee News
अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि अमेरिकी सेना (US Army) की मदद करने वाले अफगानियों को बाद में अमेरिका में शरण दी जा सकती है.
वॉशिंगटन: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद देश में स्थिति काफी खराब हैं और लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है. अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की कार्रवाई में अब तक सोमवार को सबसे अधिक संख्या में लोगों को हवाई रास्ते से बाहर निकाला. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि अमेरिका अफगानियों को शरण दे सकता है. Once screened and cleared, we will welcome Afghans who helped us in the war effort to their new home in the United States of America. जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की मदद करने वाले अफगानियों को बाद में अमेरिका में शरण दी जा सकती है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'एक बार स्क्रीनिंग और बाकी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद हम उन अफगानों का स्वागत करेंगे, जिन्होंने युद्ध के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की मदद की थी. हम ऐसे ही हैं. अमेरिका की यही पहचान रही है.'