
अफगानिस्तान पर गहराया तालिबानी संकट, भारत ने मजार-ए-शरीफ से निकाले अपने 50 नागरिक
Zee News
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अफगान-तालिबान मसले पर बड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से हटने के अपने फैसले पर उन्हें खेद नहीं है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच भीषण लड़ाई के साथ स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. भारतीय राजनयिकों सहित कुल 50 भारतीय नागरिकों को मजार-ए-शरीफ से सुरक्षित निकालकर दिल्ली लाया गया. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारत ने मजार-ए-शरीफ में अपने महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मंगलवार को हुई भयंकर गोलीबारी गौरतलब है कि तालिबान ने राजधानी काबुल से 140 मील उत्तर में प्रमुख अफगान शहर पुल-ए-खुमरी पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार गार्जियन ने इसकी सूचना दी. शहर के 2 अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भारी लड़ाई के बाद अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने अपने परिसर को छोड़ दिया. इसके बाद तालिबान का इस पर कब्जा हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि 'पुल-ए-खुमरी तालिबान के हाथों आ गया, वे हर जगह हैं. इस दौरान भारी गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है.'