
अफगानिस्तान: तालिबान ने की सरकार गठन की तैयारी, अमेरिका को दिया 'अल्टीमेटम'
Zee News
इससे पहले बीते दिन सोमवार को तालिबान (Taliban) ने कहा था कि जब तक अमेरिका के सैनिक वापस नहीं हो जाते तब तक हम सरकार नहीं बनाएंगे. वहीं, अमेरिकी सैनिकों की वापसी को लेकर तालिबान ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 अगस्त के बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा.
काबुल: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में नई सरकार बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. अफगानिस्तान में दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आगे का प्लान बताया. तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, सरकार गठन पर बातचीत जारी है. कुछ सरकारी दफ्तरों में काम भी शुरू हो गया है और कुछ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. अफगानिस्तान में कल से सभी बैंक खोलने का निर्णय लिया गया है.