
अफगानिस्तान की हालत देख चिंता में पड़ा अमेरिका, जो बाइडेन ने बुलाई G-7 की अहम बैठक
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर चर्चा करने के लिए जी7 देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से अमेरिका लगातार चिंतित है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान में किसी भी अमेरिकी नागरिक जान नहीं जाने देंगे. अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने G-7 समूह की बैठक बुलाई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे.