
अपने इस बॉडीपार्ट से नफरत करती थे ये टिकटॉक स्टार, अब उसी के जरिए कमा रही पैसे
Zee News
टिकटॉक स्टार तारा मून ने एक वीडियो में कहा है कि वह अपने बड़े स्तनों से हमेशा नफरत करती थीं. लेकिन कहना है कि अब उनकी सोच पूरी तरह से बदल चुकी है.
नई दिल्ली. एक मशहूर टिकटॉक स्टार ने अजीबोगरीब दावा किया है. तारा मून नाम की टिकटॉक स्टार ने एक वीडियो में कहा है कि वह अपने बड़े स्तनों से हमेशा नफरत करती थीं. लेकिन तारा मून का कहना है कि अब उनकी सोच पूरी तरह से बदल चुकी है.
उन्होंने कहा-'अपने स्तन के आकार से नफरत करना मेरे लिए पुरानी बात हो चुकी है अब मैं उनसे प्रेम करती हूं.' मून ने जब अपना यह वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया तो उस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई. टिकटॉक पर मूल के साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं.