![अनिल कपूर ने पूर्व मिस इंडिया को किया बर्थडे पर विश, है खास कनेक्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/kavaitaa-sainha-sixteen_nine.jpg)
अनिल कपूर ने पूर्व मिस इंडिया को किया बर्थडे पर विश, है खास कनेक्शन
AajTak
अनिल कपूर ने इस मौके पर अपनी सिस्टर इन लॉ और मिस इंडिया 1969 रहीं कविता सिंह की कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर कीं और उन्हें विश किया. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर वाइफ सुनीता, सिस्टर इन लॉ कविता और प्रेग्नेंट सोनम कपूर की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के लिए ये समय काफी खुशी का है. वे नाना बनने वाले हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं. इसके अलावा एक्टर के लिए खुशी का एक और पल है. उनकी सिस्टर इन लॉ का जन्मदिन है. अनिल कपूर ने इस मौके पर अपनी सिस्टर इन लॉ और मिस इंडिया 1969 रहीं कविता सिंह की कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर कीं और उन्हें विश किया.
सिस्टर इन लॉ के नाम खास संदेश
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर वाइफ सुनीता, सिस्टर इन लॉ कविता और बेटी सोनम कपूर की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. इसमें एक फोटो उस दौरान की है जब कविता 1969 में मिस इंडिया बनी थीं. इसके अलावा बहन सुनीता संग उनकी फोटोज हैं जिसमें दोनों बहनें फन टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. फोटोज पर फैंस, पूर्व मिस इंडिया को विश कर रहे हैं और उन्हें जीवन के 70 साल पूरे होने की बधाई दे रहे हैं.
अनिल ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- मिस इंडिया 1969 कविता सिंह. वे 70s की टॉप मोस्ट मॉडल थीं. अब एक शानदार दादी, मां, पत्नी हैं. इसी के साथ वे मेरी वाइफ सुनीता की बहन और मेरे बच्चे सोनम, रिया और हर्ष की मासी हैं. वे आज देश की फाइनेस्ट इंटीरियर डेकोरेटर में से एक हैं. कविता, आपको 70वें जन्मदिन की बधाई. हम सब हमेशा आप पर बहुत गर्व करते हैं. हम आपकी जैसी दोस्त और बहन पाकर बहुत खुश महसूस कर रहे हैं. @kaveeta.singh!
Sharmaji Namkeen: रणबीर कपूर ने खुद क्यों पूरी नहीं की ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म? बताई वजह