अनलॉक हुआ तुनिशा का मोबाइल, शीजान की मां-बहन से हुई चैट्स मिलीं, सुलझेगी मौत की गुत्थी?
AajTak
तुनिशा के फोन के लॉक को खुलवाने के लिए वालीव पुलिस ने एपल कंपनी के ऑफिशियल्स को बुलवाया था. पुलिस का मानना है कि तुनिशा के फोन को खंगालने पर कई सबूत मिल सकते हैं.
तुनिशा शर्मा इस दुनिया से जा चुकी हैं. लेकिन उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए हर दिन पुरजोर कोशिश की जा रही है. पुलिस ताबड़तोड़ जांच में लगी है कि कोई पुख्ता सबूत मिल पाए. फिलहाल तुनिशा शर्मा केस में नए अपडेट आ गया है. तुनिशा का मोबाइल का लॉक पुलिस ने खुलवा लिया है, जिससे उम्मीद है कि नए सुराग मिल सकेंगे.
तुनिशा का फोन हुआ अनलॉक
तुनिशा के फोन के लॉक को खुलवाने के लिए वालीव पुलिस ने एपल कंपनी के ऑफिशियल्स को बुलवाया था. पुलिस का मानना है कि तुनिशा के फोन को खंगालने पर कई सबूत मिल सकते हैं. फोन के ऑन होने पर पुलिस को उसमें तुनिशा की मां और शीजान के परिवार से मैसेज रिसीव हुए हैं. शीजान की मां और बहनों ने तुनिशा को कई मैसेज किए हुए हैं. माना जा रहा है कि अब पुलिस शीजान के फैमिली मेंबर्स को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.
शीजान के फोन से हुई सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान इससे पहले पुलिस शीजान खान के फोन को भी खंगाल चुकी हैं. पुलिस को हालांकि शीजान के फोन से तुनिशा को लेकर तो कोई खास चैट नहीं मिले. शीजान ने तुनिशा से हालचाल और खाने पीने को लेकर ही बातचीत की हुई थी. लेकिन पुलिस को शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पता जरूर चल गया. पुलिस ने ये भी पता लगा लिया है कि वो सीक्रेट गर्लफ्रेंड कौन है, और जल्दी ही उससे पूछताछ भी करेगी.
आखिरी 15 मिनट में क्या हुआ
तुनिशा और शीजान ने 3 बजे साथ में लंच किया था. जिसके 15 मिनट बाद एक्ट्रेस ने मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली. जाहिर है पुलिस पता लगाना चाहती है कि आखिर लंच के दौरान ऐसी क्या बात हुई और उन बीच के 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने खुदकुशी करने का मन बना लिया. पुलिस फिलहाल इस बात को लेकर जांच कर रही है कि कहीं तुनिशा को ब्लैकमेल तो नहीं किया गया है.