अचानक पीली पड़ गई चीन की राजधानी बीजिंग, 400 उड़ानें रद्द, 300 से ज्यादा लोग लापता
Zee News
बताया जा रहा है कि आंधी इतनी तेज थी कि दिन में ही स्ट्रीच लाइट्स जगानी पड़ गई. गाड़ियां भी धीमी रफ्तार से सड़कों पर रेंगती नजर आईं.
बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में अचानक सोमवार को सैंडस्ट्रॉम (धूल भरी आंधी) देखने को मिली. इस आंधी से पूरा शहर पीले रंग का पड़ गया. तेज आंधी की वजह से 400 उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पिछले दस सालों में चीन में इस तरह की आंधी नहीं देखी गई.More Related News